RBI Approved NBFC list loan app- Best 5 of 2024
RBI Approved NBFC list loan app वे लोन एप्लीकेशन होती हैं जो RBI दोबारा तय किए गए नियमों का पालन करती हैं । ऐसी लोन एप्लीकेशन लंबे समय तक मार्केट में बनी रहती हैं और फाइनेंस से संबंधित सुविधा प्रदान करती हैं । इस पोस्ट में आपको 5 Top – Rbi se registered loan app के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
100 Best Instant Loan Apps - Full List
Rbi Rules for loan apps
- KYC Rule– लोन एप्स को लोन देते समय ग्राहक की पहचान रूप में , आधार कार्ड, पैन कार्ड और बिजली बिल इत्यादि कागजात के साथ केवाईसी करनी होगी ।
- Interest Rate– लोन एप्लीकेशंस को लोन देते समय आरबीआई से आधारित ब्याज रिचार्ज करना होगा । Interest Rate के नियम के अनुसार फाइनेंस एप्लीकेशंस मनमानी ब्याज और फीस नहीं ले सकती हैं।
- Fair Practice Code– फाइनेंस एप्लीकेशन को लोन देते समय पारदर्शिता रखनी होगी ताकि कर्ज की सारी जानकारी ग्राहक को मिल सके।
- Privacy and Data security– फाइनेंस ऐप को यह भी सूचित किया जाता है की ग्राहक के जितने भी कागजात है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लोन एप्लीकेशंस की है ताकि कोई भी धोखाधड़ी ,फ्रॉड या गलत इस्तेमाल ना हो सके।
- Recovery Practice– आरबीआई लोन रिकवरी में यह भी कहता है कि कोई भी फाइनेंस एप ग्राहक के साथ हरासमेंट और गलत तरीके से व्यवहार नहीं कर सकती है।
Top 5 – RBI Approved NBFC list loan app
Sr No. | Apps Name | Interest Rate | Loan Amount |
1 | Trubalance | 16% -60% | Rs.1,000 – 50K |
2 | SmartCoin | 0% -30% | Rs.1,000 – 1 Lac |
3 | Branch | 24% -36% | Rs.750 – 50K |
4 | Loan Front | 12%-35% | Rs.2,000 – 5 Lac |
5 | Kissht | 16% -26% | Rs.1,000 – 1 Lac |
TrueBalance- यह एक ऐसा फाइनेंस प्लेटफार्म है जहां पर आप लोन लेने के साथ-साथ मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, गैस कनेक्शन, गैस फिलिंग, ट्रेन टिकट्स, फ्लाइट टिकट्स इत्यादि की सेवाएं भी ले सकते हैं । यह लोन एप्लीकेशन आरबीआई से रजिस्टर्ड है और बहुत समय से मार्केट में है, आरबीआई के सभी नियमों का पालन करती है। इस लोन एप में आपको स्टेप वाइज लोन मिलते हैं, शुरुआत में आपको छोटा लोन मिलता है जो कि बिना इनकम कागजात के ही मिल जाता है । इस ऐप की ज्यादा जानकारी के लिए- क्लिक करें
7 Days Loan App List - Click
SmartCoin- इस लोन एप से भी आप स्टेप वाइज लोन ले सकते हैं, शुरुआत में आपको छोटा लोन 3000, 5000 रुपए तक का मिल सकता है जो कि आपके बिना इनकम कागजात के ही मिल जाता है | बड़ा लोन लेने के लिए आपको यहां पर अपनी बैंक स्टेटमेंट लगानी होती है, अगर आपके पास बैंक स्टेटमेंट है तो आप यहां से बड़ा लोन भी ले सकते हैं । ब्याज और फीस आरबीआई के नियम अनुसार ही ली जाती है- full Details
इसी तरह Branch, Loan Front और Kissht एप भी हैं जिनसे आप बिना इनकम के कागज के लोन ले सकते हैं |
Branch के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करें – Branch
Conclusion
इस पोस्ट का सारांश यह है कि आप अगर फ्रॉड या धोखाधड़ी से बचना चाहते हैं और आपको पैसे की जरूरत है तो आप आरबीआई से रजिस्टर्ड इन 5 लोन एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं | लोन लेते समय आपको कितना लोन मिल रहा है, कितने समय के लिए है, कितना ब्याज लग रहा है , यह सारी जानकारी देखनी होती हैं। आप इन लोन एप्लीकेशंस में अप्लाई करें अगर आपको सही लगता है।