ALL LOAN APPSBUY NOW PAY LATERFINANCE BEST LOAN APPS

Kissht Credit Line: Easy Loan Rs.1 लाख in Urgency

दोस्तों अगर आपको लोन चाहिए तो आज इस पोस्ट में आपको Proof के साथ बताने वाला हूं की Kissht Loan App से केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से अर्जेंट लोन ले सकते हैैं। Kissht Loan App एक RBI registered NBFC है जो आपको को without income proof के Kissht Credit Line Limit देती है जिसको आप अपने Bank खाते में Transfer कर सकते हैं या किसी भी बार कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं ।

Also Check for : Best Loan Apps

Kissht Credit Line क्या है ?

Credit Line एक तरह से Amount है जो 2 साल के लिए आपके Account में बुक हो जाती है और यह Credit Line सेम क्रेडिट कार्ड की तरह काम करती है लेकिन इसमें आपको क्रेडिट कार्ड के जितना टाइम नहीं मिलता है । यहां पर आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि Bill Pay करना, DTH रिचार्ज करना या टिकट बुक करना ऐसी बहुत सारी फैसिलिटी मिल जाती है और इस Kissht Credit Line को आप अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं जिसके लिए आपको निर्धारित ब्याज देना होता है ।

Kissht Credit Line से कितना लोन मिल सकता है ?

Borrower की प्रोफाइल के आधार पर ज्यादा से ज्यादा Rs. 30,000 की Credit Line Limit और Rs. 1,00,000 लोन अमाउंट मिल सकती है ।

Kissht Credit Line के लिए दस्तावेज क्या चाहिए ?

वैसे तो आपको केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड पर लोन लिमिट यहां से मिल जाती है लेकिन आपका सिबिल स्कोर भी चेक किया जाता है अगर आपका 700+ सिबिल स्कोर है तो आपको आसानी से क्रेडिट लाइन अमाउंट मिल जाती है ।

Kissht App में Credit Line के लिए कैसे अप्लाई करते हैं ?

  1. सबसे पहले आपको Kissht App को डाउनलोड कर लेना है ।
  2. उसके बाद मोबाइल नंबर से आपको लॉगिन करना है ।
  3. लॉगिन करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल को कंप्लीट करना है जैसे कि नाम , पता इत्यादि।
  4. उसके बाद आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेल्फी का फोटो लगाना होता है ।
  5. अगर आप के कागजात Kissht App की बेसिक रिक्वायरमेंट से मैच कर जाते हैं तो आपको Credit Line Amount मिल जाती है ।
  6. उसके बाद आपको Kissht Loan App की लोन एग्रीमेंट पॉलिसी को Accept करना होता है |

Live Apply Video : Click Here

Kissht Credit Line कैसे यूज़ करें ?

अगर आपको Kissht Loan App से Credit Line यानी Loan Amount मिल जाती है तो उसको आप 14 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं । 14 दिन के बाद आपको Loan Amount Repayment करनी होती है , और Repayment बाद दोबारा से आप Credit Line Amount को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं । इस तरह से 14 दिन का Cycle Time चलता रहेगा | यह सिलसिला आप 2 साल तक के लिए कर सकते हैं ।

Loan Proof Example Photo

Loan Proof के लिए नीचे फोटो देखें…

Kissht Credit Amount पर कितना ब्याज लगता है ?

Kissht Credit Line पर 16% से 26% तक का सालाना ब्याज लिया जाता है ।

Loan Repayment ना करने से क्या होगा ?

  1. अगर आप 14 दिन तक Loan Repayment नहीं कर पाते हैं तो आपसे प्रतिदिन निर्धारित ब्याज दर के हिसाब से, ब्याज लिया जाएगा |
  2. Interest की कोई लिमिट नहीं है और इसके लिए कंपनी आपसे पहले ही Loan Agreement करवा लेती है |
  3. आपका सिबिल स्कोर भी कम हो सकता है जिससे आपको दूसरी जगह भी लोन लेने में परेशानी होगी ।

Application Download Link:- Kissht Loan App (Google Play Store)

NOTE: This Company /loan app can change their policy without prior information and applying loan check your offer and Term & Condition.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *