ALL LOAN APPSBUY NOW PAY LATERFINANCE- 0% INTEREST LOAN

Slice Card: बिना ब्याज के Easy 10 लाख घर बैठे लें तुरंत

दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि मुसीबत के समय में आपके पास कुछ पैसों का बैकअप हो और जरूरत पड़ने पर आप उन पैसों का इस्तेमाल कर सके, तो आज की पोस्ट में आपको Slice Card के बारे में बताने वाला हूं, जो बिना ब्याज और बिना फीस के आपको ₹10 लाख तक का इमरजेंसी अमाउंट देता है ।

बेस्ट लोन एप के लिए क्लिक करें : App List

Slice Card क्या है ?

Slice Card एक तरह से क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है जिसमें आपको कुछ पैसों की राशि बिना किसी चार्ज के मिल जाती है । पैसों को आप कितने दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं, यह कार्ड बनवाने के लिए आपको कौन-कौन से कागजात लगते हैं, और किस तरह से आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, आइए पोस्ट में जान लेते हैं ।

SR NOCONTENTDETAILS
1.App NameSlice : Credit Card Challenger
2.Downloads10M+
3.Ratings4.6*/5
4.Reviews286K+
5.Loan AmountRs. 2,000 – 10 Lakh
6.Tenure1 Month -18 Months
7.Internet Rate0% or Applicable on emi*
Slice App Details

Slice Card के क्या-क्या फायदे हैं ?

  1. सबसे पहले तो आपको कोई जॉइनिंग फीस या सालाना फीस यहां पर नहीं लगती है । बिल्कुल ₹0 में आपका यह कार्ड बन जाता है ।
  2. महीने में जितना भी आप खर्च करेंगे उसकी आप 3 महीने की EMI, बिना किसी ब्याज के करवा सकते हैं ।
  3. आप emi 18 महीने तक भी करवा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको कुछ चार्ज यहां पर देना होगा ।
  4. अगला फायदा यह है कि आप जितनी भी शॉपिंग करते हैं या पैसा खर्च करते हैं तो उस पर आपको 2% तक कैशबैक मिलता है । Slice card cashback कि पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।
  5. Slice Card से आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं लेकिन इसकी कुछ लिमिट है,एक बार में आप ज्यादा से ज्यादा ₹10,000 और महीने में आप ज्यादा से ज्यादा ₹50,000 तक का इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं ।
  6. इस कार्ड से आप पैसा अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं इसके साथ ही Phonepe, Google pay या Paytm जैसे QR code को स्कैन करके पैसा भेज सकते हैं । बैंक में पैसा आप बिजनेस अकाउंट के साथ ही ले सकते हैं जैसे कि दुकानदार, मेडिकल, वेजिटेबल्स इन लोगों के बिजनेस अकाउंट होते हैं ।

Slice Card से कितनी राशि मिल सकती है ?

इस कार्ड से ₹2000 से लेकर के ₹10 लाख तक की राशि मिल सकती है ।

Slice Card का पैसा बिना ब्याज के कितने दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं ?

इस कार्ड से खर्च की गई राशि को आप 90 दिन तक बिना ब्याज के इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Slice Card अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से कागजात लगते हैं ?

यहां पर आपको केवल पैन नंबर और आपके व्यवसाय के बारे में बताना होता है ।

Slice Card बनाने की फीस कितनी लगती है ?

इस कार्ड को बनवाने के लिए कोई फीस नहीं लगती है ।

  1. No joining fee
  2. Zero activation fee
  3. No annual fee

Slice Card Proof Photo

Slice Card बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है ?

  1. सबसे पहले आपको इस लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है ।
  2. उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से इसके अंदर लॉगिन करना होगा ।
  3. आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा, दोनों ओटीपी को यहां पर वेरीफाई करना होगा ।
  4. इसके बाद आपको अपना नाम जो आपके पैन कार्ड पर है उसको डालना होगा ।
  5. नाम डालने के बाद आपको अपना व्यवसाय सेलेक्ट करना होगा जैसे कि स्टूडेंट, सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड ।
  6. अगले पेज में आपको अपने व्यवसाय की डिटेल्स देनी होगी ।
  7. इसके बाद आपको अपनी सेल्फी फोटो लगानी होगी ।
  8. उसके बाद आपके सिबिल स्कोर के आधार पर Slice Card अमाउंट तय की जाती है ।
  9. Slice Card अमाउंट तय होने के बाद आपकी प्रोफाइल कंप्लीट हो जाती है और आपको वर्चुअल कार्ड दिखाई देता है ।
  10. इसके साथ ही 7 दिन के अंदर आपको फिजिकल Slice Card डिलीवर किया जाता है ।

Slice Card पर कैशबैक कैसे मिलता है ?

आप जितना भी पैसा खर्च करते हैं उसके बदले में आपको यहां पर मोनीज ( Monies – एक डिजिटल करेंसी है ) मिलते हैं । ₹1 के बदले में एक मोनीज । इन मोनीज को आप कैशबैक में बदल सकते हैं । कितने मोनीज पर आपको कितना कैशबैक मिलेगा यह नीचे टेबल में दिया हुआ है ..

MoniesCashback %
0-2,99,9991%
3 lakh – 4,99,9991.5%
5 lakh or above2%
example 5,00,000*2% =10,000 Rs.

Slice Card का बिल कैसे बनता है ?

आप 1 तारीख से लेकर के महीने की आखिरी तारीख तक जितना भी पैसा खर्च करते हैं उसका बिल अगले महीने की 1 तारीख को बनता है । बिल पेमेंट करने के लिए आपको 5 तारीख तक का समय दिया जाता है । आपको 3 महिने की EMI बिना ब्याज, का ऑप्शन भी मिल जाता है ।

Slice Card के emi पर कितना ब्याज लगता है ?

अगर 3 महीने तक की emi सिलेक्ट करते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं लगता है ।अगर आप 3 महीने से ज्यादा की emi सिलेक्ट करते हैं तो emi और loan amount के आधार पर ब्याज दर तय की जाती है । एक अनुमानित ब्याज दर 12% से 60% सालाना तक हो सकती है ।

Slice Card लेट पेमेंट पर कितना चार्ज लगता है ?

आपकी emi लेट होने पर आपसे प्रतिदिन लेट फीस चार्ज लिया जाता है जो कि नीचे दी गई टेबल अनुसार है …

Loan Amount (Rs.)Penalty Charges (Rs.)
0- 5000 Rs / day
500 – 2,00015 Rs / day
2,000 – 10,00040 Rs / day
10,000 – 25000100 Rs / day
More than 25, 000150 Rs / day
Late fee as per loan amount

Slice Card Repayment ना करने से क्या होगा ?

  1. दोस्तों अगर आप पैसा नहीं चुका पाते हैं या चुकाना नहीं चाहते हैं तो यह कंपनी आपकी पूरी डिटेल्स रिकवरी एजेंसी को दे देती है और वह लोग आपसे पैसा वसूलने के लिए प्रोसेस करते हैं ।
  2. अगर रिकवरी एजेंसी भी आप से पैसा निकालने में नाकाम रहती है तो रिकवरी एजेंसी कोर्ट में आप के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है ।
  3. आपका cibil score खराब कर दिया जाता है जिससे आपको भविष्य में किसी भी तरह का लोन लेने में परेशानी हो सकती है ।

Slice Card के नुकसान क्या क्या है ?

  1. अगर आप 2 साल तक इस कार्ड को इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपका कार्ड बंद हो जाता है ।
  2. आप जो खर्चा बार-बार करते हैं उनके ऊपर आपको कैशबैक नहीं मिलता है जैसे कि आप पेट्रोल भरवाते हैं या फिर घर किराया देते हैं। आपके जो भी खर्चे बार-बार होंगे उनके ऊपर कोई कैशबैक नहीं मिलता है ।
  3. अगर आप अपने बिल कि 3 emi करवा लेते हैं तो भी आपको कैशबैक नहीं मिलता है। हालांकि emi पर कोई ब्याज या late fee नहीं लगती है |
  4. एक बार Payment Tenure सेलेक्ट करने के बाद आप उसको बदल नहीं सकते हैं जैसे कि अगर आपने 3 महीने की emi सिलेक्ट की है तो आप उसको 2 emi या 4 emi में नहीं बदल सकते हैं |
  5. इस कार्ड से आप एटीएम से पैसा नहीं निकाल सकते हैं ।

App डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें : Slice

बैंक से लोन लेने के लिए क्लिक करें : Bank List

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *