PMFME LOAN – Easy 10 Lakh Rupees, PMFME Loan Apply 2024
PMFME भारतीय सरकार द्वारा 2020 में शुरू की गई एक सरकारी स्कीम है, इस स्कीम का मकसद छोटे उद्योग, छोटी इंडस्ट्री या माइक्रो कंपनी को बढ़ावा देना है । इस स्कीम के अंतर्गत जो लोग (शहरी या ग्रामीण) फूड सेक्टर से संबंधित काम करते हैं उनको 10 लाख रुपए तक Subsidy देकर के उनकी इकाइयों को मजबूत बनाना है। PMFME Scheme में लोन देने से लेकर के मार्केटिंग तक, पूरी सहायता करने का प्रावधान बताया गया है । आइये इस सरकारी स्कीम के बारे में जानकारी ले लेते हैं ।
बेस्ट लोन एप के लिए क्लिक करें: App List
PMFME Full Form क्या है ?
PM FORMALISATION OF MICRO FOOD PROCESSING ENTERPRISES SCHEMEPMFME .
PMFME Scheme का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विकसित करना है ताकि वे लोग खाने पीने से संबंधित वस्तुएं बनाकर के अपने लघु उद्योग को बड़ा कर सके । ग्रामीण क्षेत्र के लघु उद्योगों को बढ़ावा देने से वहां नौकरियां की संख्या बढ़ेगी जिससे रोजगार बढ़ेगा और देश एक प्रगति की ओर अग्रसर होगा।
PMFME से फूड सेक्टर की सहायता कैसे होगी ?
जो भी लोग शहरी हो या ग्रामीण हो,फूड सेक्टर से संबंधित यानी खाने पीने की चीजें बनाते हैं, उनके छोटे या सूक्ष्म उद्योगों को 10 लाख लोन Subsidy देकर उनकी सहायता करना है । PMFME स्कीम के अंतर्गत लोन देने से लेकर के, फूड Quality, मार्केटिंग, ब्रांडिंग तक की सहायता सरकार की तरफ से की जाती है ।
PMFME Loan Eligibility क्या है ?
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होने चाहिए ।
- आपके पास औद्योगिक इकाई, जैसे कि , individuals proprietorship firm, partnership firm होनी चाहिए ।
PMFME Loan how to apply?
- सबसे पहले आपको गवर्नमेंट की वेबसाइट Click here पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी सहित अपने उद्योग धंधे की पूरी जानकारी यहां पर डालनी होगी।
- उसके बाद PMFME online application कंप्लीट हो जाती है और review में चली जाती है ।
PMFME Scheme Loan Tenure कितना होता है ?
10 साल तक ।
PMFME Scheme में कितना लोन मिल सकता है ?
आपके कारोबार का 90% तक ।
PMFME Loan Subsidy कितनी मिलती है?
आपके लोन अमाउंट का 35% तक |
Loan Scheme Subsidy Example
Suppose you are taking loan on Individual/Group for 25 Lakh Rupees , Then you will get 90% loan , Means 22.50 Lakh and you will get subsidy @35% is 8.75 Lakh.
Individual | Group | Common | |
Subsidy % | 35% | 35% | 35% |
Subsidy (Rs.) | 10 Lacs | 10 Lacs | 3 Crore |
PMFME Benefits क्या है?
- सबसे पहले तो यह भारत सरकार की स्कीम है और आपको अपना कारोबार बढ़ाने के लिए 90% तक लोन मिल जाता है।
- मिले हुए लोन पर आपको 35% तक की छूट मिल जाती है।
- लोन रीपेमेंट करने के लिए आपको 10 साल तक का टाइम मिल जाता है।
- इसमें आपको इनकम सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती है।
PMFME Benefits after Loan approval?
- PMFME के अंतर्गत लोन मिलने के बाद भी बहुत सारे फायदे होते हैं जैसे की-
- आपके वर्कर या काम करने वालों को Skilled करने के लिए मदद की जाती है।
- आपके फूड या Materials की पैकेजिंग कैसे होनी चाहिए उसकी मदद की जाती है|
- क्वालिटी बढ़ाने में मदद की जाती है।
- Marketing or Branding में मदद की जाती है।
- आपके छोटे उद्योग को बड़ी कंपनियों के साथ जोड़ने में मदद की जाती है ।
PMFME Scheme की समय सीमा क्या है ?
इस स्कीम को सन 2020 से 2025 तक 5 साल के लिए चला गया है ।
हेल्पलाइन नंबर 9254997101, 9254997102
Download Scheme Boucher
PMFME Login
बैंक से लोन लेने के लिए क्लिक करें: Bank List
PMFME स्कीम में अप्लाई करना चाहिए या नहीं ?
यह भारत सरकार की स्कीम है जिसमें लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक मदद की जाती है साथ में 35% तक की सब्सिडी यानी की छूट मिल जाती है। अगर आप अपने काम को बड़े सतर पर करना चाहते हैं तो आपको जरूर PMFME स्कीम में अप्लाई करना चाहिए । भारत सरकार की इस स्कीम के तहत आपको आर्थिक मदद के साथ-साथ बिजनेस किस तरह से करना है यह भी सिखाया और बताया जाता है ।