How to Earn Money Online – Top 5 मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके
How to earn Money online इस पोस्ट में आपको 5 ऐसे Best Online Earning के तरीक़े जानने को मिलेंगे जिनसे आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों आजकल डिजिटल का जमाना है और भविष्य में भी डिजिटल का स्त्रोत और बढ़ने वाला है । एक बात तो तय है कि जब से jio आया है तब से बच्चे बच्चे के हाथ में मोबाइल और लैपटॉप देखने को मिलता है। इतना ही नहीं आजकल के बच्चे भी YouTube, Google, Instagram, Facebook, Twitter जैसे तमाम प्लेटफार्म को बहुत आसानी से चला लेते हैं।
How Earn Money Online From YouTube?
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना पड़ेगा जोकि बहुत आसान है । आप जिस मोबाइल से YouTube देखते हैं वही आपका YouTube Channel होता है सिर्फ आपको उसमें यूट्यूब चैनल का नाम डालना होता है।
बेस्ट लोन एप के लिए क्लिक करें: App List
आप यूट्यूब चैनल किसी भी कैटेगरी जैसे कि फाइनेंस, हेल्थ, ब्यूटी प्रोडक्ट, मोबाइल रिव्यू, जैसे सैकड़ों विषय पर अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
YouTube Channel से कितना पैसा कमा सकते हैं ?
YouTube आपको जो पैसा देता है वह एडवर्टाइजमेंट के हिसाब से देता है । आपकी वीडियो पर जिस कैटेगरी की एड्स दिखाई जाएंगी उन्हीं के आधार पर आपको पैसा मिलता है। उदाहरण के लिए अगर आपका चैनल फाइनेंस से कैटेगरी का है तो आपको तकरीबन1000 views = 3 से 4 डॉलर ( ₹240-₹320) एक अनुमानित आधार पर मिल सकते हैं।
Loan Apps Video:- Watch
आपका चैनल जितना पुराना होता रहता है आपको उतना ही पैसा ज्यादा मिलता रहता है।
How Earn Money Online From Facebook?
आप दिनभर फेसबुक चलाते हैं क्या आपने कभी सोचा है कि आप फेसबुक से ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते हैं। जी हां, फेसबुक से भी बहुत आसानी से पैसा कमाया जा सकता है जैसे आप यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं उसी तरह फेसबुक पर भी वीडियो डालकर आप पैसा कमा सकते हैं।
0% ब्याज लोन देने वाली ऐप – Apps List
जरूरी नहीं है कि आप बहुत बड़ी बड़ी वीडियो डालें आप छोटी वीडियो 30 सेकंड तक की डालकर भी पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक पर आपको केवल एक पेज बनाना होता है और उस पेज पर आपको वीडियो , ऑडियो, इमेज, फोटो, कुछ भी डाल कर आप पैसा कमा सकते हैं । शुरुआत में हो सकता है कि आपको 6 महीने बाद पैसा मिलना शुरू हो लेकिन धीरे-धीरे यह पैसा लाखों में पहुंच जाता है और आपको पूरी जानकारी भी हो जाती है ।
फेसबुक से पैसा कैसे कमाना है इसकी सैकड़ों वीडियो आपको YouTube पर मिल जाएंगी।
How Earn Money Online From Instagram?
आजकल के दौर में इंस्टाग्राम भी एक चर्चित प्लेटफार्म है जहां पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी अपना पेज बनाकर के रखते हैं। वाक्य में बहुत सारे लोग पैसा अभी कमा भी रहे हैं ।
Instagram से पैसा कमाने के लिए आपको यहां पर भी एक Instagram Page बनाना होता है जिसमें आप Page’s, Video’s, Audio’s, Photo डालकर अपने सब्सक्राइब बढ़ा सकते हैं।
Loan without Documents – App List
जब आपके सब्सक्राइबर अनुमानित 5000 तक बढ़ जाते हैं तो आपको प्रोडक्ट प्रमोशन के ऑफर मिलना शुरू हो जाते हैं । प्रोडक्ट प्रमोशन के पैसे आप अपने हिसाब से ले सकते हैं इसके अलावा आप जरूरत पड़ने पर अपने सब्सक्राइबर से इमरजेंसी फंड भी इकट्ठा कर सकते हैं ।
इंस्टाग्राम पेज से भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है जितने ज्यादा आपके सब्सक्राइबर होंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई बढ़ती रहेगी यह कमाई भी लाखों में जा सकती है।
How Earn Money Online From Blogging?
Blogging का भी आजकल बहुत प्रचलन है और हर कोई इस फील्ड में जाना चाहता है क्योंकि क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा कमाई होती है। Blogging में आपको एक वेबसाइट बनानी होती है जिसमें आपको अपने किसी भी विषय पर लिखना होता है ।
आप अपना कोई भी विषय चुन सकते हैं चाहे तो आप अपने देश की गतिविधियों या फिर पूरे संसार की गतिविधियों की कैटेगरी पर अपना विषय चुन सकते हैं।
वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक डोमेन खरीदना होता है, डोमेन यानी वेबसाइट का नाम। इसके अलावा एक होस्टिंग आपको खरीदनी होती है जिस पर आपको अपना डोमेन पंजीकृत करना होता है। होस्टिंग आपके डोमेन को ऑनलाइन दिखाती है यानी आप की वेबसाइट को ऑनलाइन कर देती है। इसके अलावा आपको Google Adsense का Approvel भी लेना होता है |
आपकी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने पर आपकी वेबसाइट पर ads दिखाई जाती है और उन्ही ads का आपको पैसा मिलता है। जैसे जैसे आप पोस्ट डालते हैं वैसे वैसे आपकी पोस्ट रैंक करने लगती है और आपकी कमाई भी ज्यादा होने लगती है ।
वेबसाइट बनाकर पैसा कैसे कमाए इससे संबंधित बहुत सारी वीडियो आपको यूट्यूब पर मिल जाएंगी।
How Earn Money Online From Affiliate Marketing?
Affiliate Marketing भी एक ऑनलाइन इनकम का जरिया है, इसमें दरअसल आपको किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट sell करवाने होते हैं , जितने प्रोडक्ट भी Sell करवाते हैं उतना ही आपको एक निर्धारित कमीशन दिया जाता है।
Affiliate Marketing के लिए आप बहुत सी वेबसाइट जैसे Amazon, Clickbank, और online hosting, domain बेचने वाली वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर उनके प्रोडक्ट्स सेल करवा सकते हैं।
सेल करवाने के लिए आप YouTube, Facebook, और निजी वेबसाइट पर प्रोडक्ट का लिंक डाल कर पैसे कमा सकते हैं। जो भी आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा हर बार आपको उसका कमीशन मिलता रहेगा। जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल होंगे उतनी ही आपकी कमाई भी बढ़ती रहेगी। यह कमाई भी आपकी महीने की ₹50,000 से ₹60,000 तक हो सकती है।
बैंक से लोन लेने के लिए क्लिक करें: Bank List
Affiliate Marketing से संबंधित वीडियो आपको यूट्यूब पर मिल जाएंगी।
बहुत से लोग बच्चे, बड़े या बूढ़े आजकल ऑनलाइन पैसा कमा भी रहे हैं खासकर कोविड-19 के बाद तो और ज्यादा ऑनलाइन कमाई का जमाना छा सा गया है।