Indie by Indusind bank – Easy 5 lakh from Indie [INDIE]
Indie – indie by Indusind bank – दोस्तों अगर आप कोई ऐसा बैंक ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको बैंक खाता खोलने के साथ ही लोन की सुविधा तुरंत मिल जाए, तो आज की इस पोस्ट में आपको एक ऐसे ही बैंक के बारे में बताना चाहते हैं जिसमें अगर आप अपना बैंक खाता खुलवाते हैं तो उसके साथ ही आपको instant loan भी मिल जाता है। आइये Indusind bank की loan app indie के बारे में जान लेते हैं ।
Indie क्या है?
Indie एक Indusind bank की फाइनेंशियल ऐप है जिसके जरिए लोगों के Saving account, FD के खाते खोले जाते हैं । बैंक खातों के साथ-साथ यहां पर pre approved credit line amount भी दी जाती है जिसको आप 3 से 36 महीने के लिए अपने बैंक खाते में कुछ निर्धारित ब्याज दर पर ट्रांसफर कर सकते हैं ।
बेस्ट लोन एप के लिए क्लिक करें: App List
Indie Loan App Details
1. | Loan App | Indie: Savings, Personal Loan, |
2. | Downloads | 1M+ |
3. | Ratings | 4.5*/5 |
4. | Reviews | 64K+ |
5. | Loan Amount | Up to 5,00,000 |
6. | Tenure | 3 Months to 36 Months |
7. | Interest rate | 11.99%-28% |
Indie Loan App से लोन कैसे मिलता है ?
Indie app से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Indie app में लॉगिन करके अपना बैंक खाता खुलवाना होता है । बैंक खाता खोलने के बाद आपको pre approved credit line के रूप में कुछ loan amount दी जाती है ।
Indie App से कितनी Credit Line Amount मिलती है ?
Indie app से ₹10,000 से ₹5,00,000 तक की credit line मिल सकती है ।
Indie Loan App Login कैसे करते हैं?
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Indie app डाउनलोड करना है उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से उसके अंदर लॉगिन करना है
Indie by Indusind Saving Account कैसे खोलें?
Saving account आप Indie app के जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड द्वारा केवाईसी से घर बैठे ऑनलाइन अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं ।
Loan without Documents – App List
Indie by Indusind Charges क्या है ?
Indie app मैं वैसे तो सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है यानी कि आपका बचत खाता फ्री में खोला जाता है । अगर आप यहां से pre approved loan लेते हैं तो लोन की ब्याज दर 11.99% से 28% तक होती है जो कि आपके सिबिल स्कोर पर निर्धारित करती है ।
0% ब्याज लोन देने वाली ऐप – Apps List
Indie Credit line कैसे और कितनी मिलती है ?
Indie Credit line हर इंसान के लिए अलग-अलग हो सकती है उदाहरण के लिए नीचे दी गई टेबल से समझे ।
Loan Amount | Rs.3,00,000 |
Interest Rate | 22% |
Loan Tenure | 36 Months |
Disbursed in bank | Rs.3,00,000 |
Monthly EMI | Rs. 11,457 |
Repayment Amount | Rs. 4,12,452* |
Indie app benefits क्या-क्या हो सकते हैं ?
- सबसे पहले तो आपका 0 शुल्क पर बचत खाता खुल जाता है जिसमें आपको minimum balance रखने की कोई आवश्यकता नहीं होती है।
- बचत खाता खोलने के बाद आपको यहां पर Pre approved credit line मिल जाती है जिसका अमाउंट ₹5,00,000 तक हो सकता है।
- Indie Credit Line amount को आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं ।
- Indie Credit line amount की रीपेमेंट को आप 3 से 36 महीने की मासिक किस्तों पर कर सकते हैं।
- Indusind bank RBI से रजिस्टर होने के साथ-साथ जाना-पहचाना बैंक है, तो इसमें धोखाधड़ी का कोई व्यवधान नहीं रहता।
- Indie app के जरिए आप RTGS, IMPS, FD, Online Banking, UPI आदि फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
Student Best Loan List – Student Loan
Indie App के नुकसान क्या हो सकते हैं ?
Indie app के वैसे तो कोई नुकसान नहीं है लेकिन यहां पर आपको जो pre approved loan मिलता है उसकी ब्याज दर हमारे बाकी लोन जैसे की पर्सनल लोन से ज्यादा होती है । लेकिन, इसमें उन लोगों का फायदा भी हो जाता है जिनका सिबिल स्कोर बहुत कम है और जिनको बिना किसी इनकम डॉक्यूमेंट के तुरंत पैसा चाहिए।
Indie by Indusind bank review?
Indie app का अगर सारांश देखें तो इसका मकसद केवल लोगों के जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खुलवाना है, जिसके लिए यहां पर कोई चार्ज नहीं लगता है और ना ही आपको minimum balance रखने की जरूरत होती है ।
Indie Bank Saving Account के साथ-साथ आप FD कर सकते हैं जिस पर आपको 7.5% की सालाना ब्याज दर से ब्याज मिलता है।
Indie Credit Line एक तरह की अमाउंट होती है जैसे कि हमारा क्रेडिट कार्ड होता है । अगर आपको क्रेडिट लाइन मिलती है तो आप उस अमाउंट से शॉपिंग कर सकते हैं बैंक के जरिए या अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
For Download Click : Indie App
बैंक से लोन लेने के लिए क्लिक करें: Bank List
Note: इस पोस्ट में बताएगी सारी जानकारी बैंक के ऑनलाइन डाटाबेस पर आधारित है जिसमें ब्याज की दर, लोन अमाउंट , या कागजात संबंधी दस्तावेजों में changes हो सकते हैं | इस पोस्ट का मकसद केवल आपको सरल भाषा में समझाना है ।
अगर जानकारी आपको अच्छी लगे तो पोस्ट को लाइक जरुर करें । धन्यवाद