RBI REPO Rate 2022-23: होम लोन पर बढ़ी ब्याज दरें
दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है की हाल ही में RBI Bank ने Home Loan पर RBI REPO Rate बढ़ा दिया है तो जिन लोगों ने पहले से ही Home Loan लिया हुआ है, उनकी ब्याज दर बढ़ गई है। आप के होम लोन पर कितना असर पड़ेगा इस पोस्ट में उदाहरण सहित देख लेते हैं।
HDFC BANK से लोन कैसे लें – Click Here
Why REPO Rate Increase by RBI ?
RBI का REPO Rate बढ़ाने का मकसद सिर्फ और सिर्फ महंगाई दर को कंट्रोल करना है इसके तहत बैंकों को अधिक ब्याज दर पर पैसा दिया जाएगा, बैंक भी ब्याज दर बढ़ाएंगे और महंगाई को कंट्रोल में लाने का काम किया जाएगा ।
बेस्ट लोन एप के लिए क्लिक करें : Best Loan App
What is Inflation Rate for 2022-23 ?
7.04%
How to Control inflation Rate by RBI ?
किसी भी देश की महंगाई दर तब बढ़ती है जब मार्केट में पैसा ज्यादा हो यानी कि लोग कोई भी चीज खरीदने के लिए अधिक दाम देने के लिए तैयार हों, इसीलिए RBI ने REPO Rate बढ़ाकर बैंकों के जरिए मार्केट से पैसा एकत्रित करने का ऐलान किया है।
Why Inflation Rate Increased ?
दरअसल महंगाई दर बढ़ने का कारण रशिया और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध बताया जा रहा है जिससे कई देशों को आयात, निर्यात करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
Effect on Loan By Increasing REPO Rate ?
REPO Rate बढ़ने से आपके लोन की ब्याज दर भी बढ़ जाएगी, क्योंकि बैंकों को आरबीआई से अधिक ब्याज दर पर पैसा मिलेगा तो बैंक भी कंजूमर को लोन ज्यादा ब्याज दर पर देंगे।
0% ब्याज लोन देने वाली ऐप – Apps List
Interest on home loan deduction ?
अगर आपका किसी भी बैंक से होम लोन चल रहा है तो होम लोन की ब्याज दर को 0.90% बढ़ा दिया गया है ।
उदाहरण के तौर पर अगर आपका होम लोन 6.90% था तो अब आपके होम लोन की दर 7.80% हो जाएगी ।
Home Loan Interest Rate बढ़ने से आपकी EMI पर क्या फर्क पड़ेगा ?
Home Loan Interest Rate बढ़ने से आपकी Loan Emi amount बढ़ जाएगी या फिर आपकी EMI Tenure बढ़ जाएगा ।
उदाहरण के तौर पर अगर आपकी Loan EMI Amount ₹20,000 तो अब ₹22,500(अनुमानित) हो जाएगी, या फिर Loan EMI ₹20,000 हि रहेगी आपका Tenure Time बढ़ जाएगा ।
Conclusion:
RBI बैंक द्वारा REPO Rate बढ़ाने का मूल कारण सिर्फ और सिर्फ महंगाई दर को कंट्रोल में लाना है और आरबीआई बैंक रेपो रेट बढ़ाकर महंगाई दर को कंट्रोल में लाने का प्रयास कर रही है। वित्तीय वर्ष में महंगाई दर 7.04% तक पहुंच गई है और GDP Growth 6.2% है इसी को बैलेंस करने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है ।